पिछले दिनों छोटा बेटा उत्सव भोपाल से बंगलौर आया था, बस यूंही घूमने। यह अलग बात है कि उसे बंगलौर बिलकुल पसंद नहीं आया। वह परेशान इस बात से था कि यहां कि मौसम एक दिन में तीन बार बदलता है, जबकि उसे एक ही तरह के मौसम में तीन-तीन महीने रहने की आदत है। पिछले दिनों ही मैंने एक कैमरा खरीदा है। वर्षों से मन में कहीं इच्छा थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। इस कैमरे से उत्सव ने कुछ मजेदार तस्वीरें ली हैं। आप भी देखिए।
मेरा फोटो खींच रहे हो । रुको मैं अपने दोस्त को भी बुलाता हूं। |
हम लकड़ी नहीं हड्डी खाने की प्रेक्टिस कर रहे हैं। |
मम्मी ने कहा है अच्छी तरह से चबाना चाहिए। |
उत्साही जी आपकी यायावरी तो बिलकुल ही सूनी है।
जवाब देंहटाएंyayawri ak shouk hi nhin jiwn drshan bhi hai ! kutta bandhu ka abhyaas achha lga ! bdhai !
जवाब देंहटाएंबड़ी प्यारी तसवीरें लीं आपके नए कैमरे ने ......
जवाब देंहटाएंआगे भी इन्तजार रहेगा ......!!
----------------------------------------
जवाब देंहटाएंये फ़ोटो "सरस पायस" पर प्रकाशित करने की अनुमति चाहिए!
----------------------------------------